ग्वालियर में किला गेट रोड पर विरोध के चलते निगम ने हटाया अतिक्रमण, JCB के सामने बैठे कांग्रेस और आप नेताओं को किया गिरफ्तार

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
ग्वालियर में किला गेट रोड पर विरोध के चलते निगम ने हटाया अतिक्रमण, JCB के सामने बैठे कांग्रेस और आप नेताओं को किया गिरफ्तार

देव श्रीमाली,GWALIOR. ग्वालियर के किला गेट सेवा नगर मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के लिए जिला प्रशासन ने अब सख्त रवैया अपना लिया है इससे टकराव की स्थिति बन गयी है। 19 नवंबर को प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ फिर तोड़फोड़ शुरू की तो उसे जनता और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समत व्यापारिक संस्थाओं के विरोध प्रदर्शन और हंगामे को दरकिनार कर जिला प्रशासन ने फिर से किला गेट सेवा नगर मार्ग पर तुड़ाई अभियान शुरू कर दिया गया। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे और जेसीबी के सामने बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें आम आदमी पार्टी के करीबन 50 कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता सुनील शर्मा समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं।



पुलिस ने डंडे से लोगों को खदेड़ा भी



जिला प्रशासन की कार्रवाई के चलते जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर रहा और कार्रवाई का विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग कर मौके से हटाया। इस दौरान जहां कुछ लोगों ने खुद अपने हाथों से अवैध निर्माण को तोड़ा तो वही कार्रवाई का विरोध करने वाले व्यापारियों के मकानों और दुकानों पर जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन चलाई । प्रशासन की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारियों ने चिन्हित स्थान से अधिक तुड़ाई किए जाने का भी विरोध किया, लेकिन जिला प्रशासन के आगे उनकी एक न चली ।



आप कार्यकर्ता जेसीबी पर बैठे



गिरफ्तारी से पहले आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी रही रुचि गुप्ता ने जहां प्रद्युम्न सिंह तोमर और जिला प्रशासन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया तो वही कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने भी कार्रवाई का विरोध करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर जमकर हमला बोला। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी विधायक सतीश सिकरवार भी यहां कार्रवाई का विरोध करने पहुंचे और बिना विस्थापन किए व्यापारियों के मकानों और दुकानों पर की जा रही कार्रवाई का विरोध किया। आप कार्यकर्ता जेसीबी फन में ही जाकर बैठ गए जिन्हें पुलिस ने बलपूर्वक खींचकर निकाला और हिरासत में ले लिया।



क्या है पूरा मामला



फूलबाग से सेवानगर तक बन रही सड़क के अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम के अमले से शनिवार दोपहर से फिर तुड़ाई शुरू की। जैसे ही निगम के अमले ने मकानों पर अतिक्रमण हटाना शुरू किया। वैसे ही जेसीबी के सामने कांग्रेसी नेता आ गए और विरोध करना शुरू कर दिया। जेसीबी से हो रही भवनों की तोड़फोड़ से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग अपने अपने घरों को जल्दी से जल्दी तोड़ने में लगे हुए है।



आप यह खबर भी पढ़ें






नगर निगम ने दिए नोटिस



निगम ने दूसरे चरण में अतिक्रमण हटाने के लिए किला गेट से लेकर सेवानगर के बीच में 244 संपत्तिमालिकों को नोटिस जारी किए थे। साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए समय सीमा भी दी थी। समय सीमा के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा तो शनिवार दोपहर को निगम का अमला पुलसि के साथ जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंच गया। जैसे ही अमले ने एक दुकान को तोड़ने के लिए जेसीबी चलाई वैसे ही जैसीबी के सामने कांग्रेस और नेता आ गए और बैठ गए। ऐसे में जेसीबी को रोकना पड़ा। हालांकि इससे पहले तोड़-फोड़ का विरोध आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।



आक्रोश में पूरा बाजार बंद



किला गेट से लेकर सेवानगर रोड पर निगम की कार्रवाई के विरोध में लोगों ने अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया है। तकरीबन पूरा बाजार ही बंद था और किसी तरह का कारोबार नहीं हो रहा था।



जिस दुकान का केंद्रीय मंत्री ने काटा था फीता उस पर भी पहुंची



जेसीबी किला गेट के पास एक भाजपा कार्यकर्ता की दुकान है। इस दुकान का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने फीता काटकर किया था। लेकिन आज  निगम की जेसीबी अतिक्रमण बताते हुये इसे भी तोड़ने के लिए पहुंच गईं।



दहशत का माहौल



जेसीबी पहुंचने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। जो लोग अपने मकानों को तोड़ नहीं रहे थे। वे भी जल्दी जल्दी स्वयं ही मकानों को तोड़ने लगे। इसकी वजह यह है कि जेसीबी से तुड़ाई होने पर पूरा मकान ही खराब हो जाता है। ऐसे में लोग मजदूरों से अपने मकानों को जल्द से जल्द तुड़ाने में लगे हुए हैं।


MP News एमपी न्यूज Action of Municipal Corporation in Gwalior protest against encroachment in Gwalior Congress and AAP leaders arrested in Gwalior ग्वालियर में नगर निगम की कार्रवाई ग्वालियर में अतिक्रमण का विरोध ग्वालियर में कांग्रेस और आप नेता गिरफ्तार